Skip to content

Tag: Atal Narayan

Atal Narayan is a Poet, Author, Blogger. Atal has published a poetry book titled ‘Agyat Antarman,’ inspired by his learnings on society, culture, life, and self-awareness.

करारी कौशाम्बी में : अटल नारायण

करारी कौशाम्बी के रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के कुछ दृश्य !

कौशाम्बी: राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत एवं श्री राम लीला कमेटी करारी, कौशाम्बी में राष्ट्र जागरण धर्म हमारा के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए विराट कवि सम्मेलन एवं ज़िला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से आए कवियों ने अपना काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जयसवाल, अध्यक्ष राम लीला कमेटी कौशाम्बी, मुख्य अतिथि के रूप में राज अग्रहरि सलाहकार राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल नारायण, अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत की उपस्थित रही।

कवियों में देवेश बलरामपुरी, विद्यासागर, लिटिल विश्वास,राजीव मैनपुरी, निखिलेश मालवीय, शिव नरेश भारती एवं अखिलेश अम्बुज एवं कवियत्री ऋचा मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।

इस भव्य कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत के कौशांबी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य श्री शंकर दयाल सिंह, बृजेश अग्रहरि, संजीव गुप्ता की उपस्थिति रही एवं संचालन सुजीत जयसवाल ‘जीत’ ने किया।

Comments closed

राष्ट्रीय कवि संगम के काशी प्रांत के अध्यक्ष बने : अटल नारायण

राष्ट्रीय कवि संगम का द्विदिवसीय अधिवेशन 28-29 अक्टूबर 2023 पावन अयोध्या धाम में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम दिन प्रथम सत्र का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। मंचासीन राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल (बाबूजी) और रा०क०सं०के प्रमुख संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार जी(RSS)के द्वारा देश के सभी प्रांतों से आए पदाधिकारियों को संबोधित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट व्यक्तित्व के द्वारा संस्था क्रियान्वयन और गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय सत्र का आयोजन राम की पैड़ी में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन से हुआ जहां स्वनामधन्य कवि डॉ हरिओम पंवार जी, डॉ अर्जुन सिसोदिया जी आदि ने अपनी कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

द्वितीय दिन के पहले सत्र के आरंभ में विभिन्न प्रांत पदाधिकारियों के द्वारा अपना गतिविधियां और प्रयोजना की प्रस्तुति दी गई। द्वितीय सत्र में सर्वभारतीय कविता पाठ हुआ जिसमें हर प्रांत से आए कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया। इस दौरान काशी प्रांत के वर्तमान महामंत्री अटल नारायण को काशी प्रांत का अध्यक्ष चुना गया।

Comments closed

राष्ट्रीय कवि संगम अमेठी इकाई की काव्य गोष्ठी में बही आज़ादी के रंग की धारा

महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत की अमेठी इकाई द्वारा राष्ट्र जागरण धर्म हमारा का मूल मंत्र लेकर भव्य काव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में अमेठी की विधायक श्रीमती महाराजी प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत के महामंत्री एवं ओज कवि अटल नारायण की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में 75 से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया। सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद को नमन करते हुए अपने काव्य पाठ से राष्ट्र जागरण की भावना का उद्गार किया। इस दौरान अटल नारायण बताया कि एक छोटी सी गोष्ठी से शुरू होकर आज राष्ट्रीय कवि संगम एक वट वृक्ष बन चुका है। आज राष्ट्रीय कवि संगम की देश के हर प्रांतों में इकाई है और दिन प्रति दिन इसकी पहुँच जनमानस तक बढ़ती जा रही है।

उन्होंने बताया कि आगामी माह में श्रीराम की नगरी अयोध्या में एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें हर प्रांत से १०-१० कवि काव्य पाठ करेंगे। उनका चयन इसी प्रकार की मासिक गोष्ठियों के माध्यम से होगा। यह कार्यक्रम उसी कड़ी का एक हिस्सा है।इस दौरान अजय ‘अनहद’ को राष्ट्रीय कवि संगम की अमेठी इकाई के संयोजक का दायित्व सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में विनय सागर जयसवाल, डॉक्टर वेद प्रकाश आर्य, राजेंद्र शुक्ल अमरेश, सुधीर रंजन द्विवेदी, मथुरा प्रसाद जटायु एवं सुरेश जयसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।राष्ट्रीय कवि संगम की अमेठी इकाई के ज़िला मंत्री आदित्य प्रताप, अभिजीत त्रिपाठी एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Comments closed

राम कथा पर दुष्प्रयोग हो हर्गिज यह स्वीकार नहीं…

राष्ट्रीय कवि संगम एवं संस्कार भारती अवध प्रान्त इकाई बाराबंकी के तत्वावधान में कल 3 जुलाई को दशहरबाग स्थित श्री राम पैलेस में गुरुपूर्णिमा,नटराज पूजन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ,प्रथम सत्र में तीन वरिष्ठ कवियों का सम्मान किया गया जिनमें श्री उमाशरण वर्मा ‘करुण’ ,श्री राम किशोर तिवारी ‘किशोर’ , श्री जय प्रकाश ‘ हुंकारी’ जी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. विवेक सिंह वर्मा- प्रबन्धक-विजय लक्ष्मी आई हॉस्पिटल रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्याम सुन्दर दीक्षित जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी प्रान्त के महामंत्री एवं ओज के श्रेष्ठ कवि अटल नारायण जी, आर एस एस से जिला कार्यवाह श्री सुधीर जी एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री अजय सिंह गुरुजी , डॉ. बलराम वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय अध्यक्ष -शिव कुमार व्यास ने किया।


कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों ने मां भगवती , भगवान नटराज, व वेद व्यास जी के चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप से पूजन अर्चन तथा सुप्रसिद्ध गीतकार- गजेंद्र प्रियांशु की वाणी वंदना से किया। जो देर रात तक चलता रहा। सभी मंचस्थ अतिथियों का अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मान संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष- अजय ‘प्रधान’, जिलाध्यक्ष- डॉ. अम्बरीष ‘अंबर’, जिला महामंत्री- रवि अवस्थी, संस्कार भारती के जिला महामंत्री- ओ पी वर्मा ओम, उपाध्यक्ष- अनिल श्रीवास्तव लल्लू, मंत्री डॉ. पुष्पेंद्र कुमार आदि ने किया।


मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में गुरु की महत्ता बताते हुए कहा- बिना गुरु कृपा के किसी को मनुष्यता नही प्राप्त होती । सभी के जीवन में किसी न किसी गुरु की प्रेरणा रहती है किंतु सभी लोगों के जीवन में प्रथम गुरु के रूप में अपनी मां मिलती है और उन्ही के दिए गए ज्ञान से हम लोग अपना जीवन सवांरते सजाते हैं इसी लिए हमने अपनी मां के नाम पर अपना प्रतिष्ठान स्थापित किया और उन्ही के सपनों को साकार करने में लगा हूं।


उक्त अवसर पर नगर के कई महनीय लोगों की उपस्थिति रही जिनमें श्री प्रताप सिंह वर्मा, रामप्रकाश वर्मा , आनंद विहार कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज के निदेशक श्री शैलेंद्र सिंह, डॉ. राम सुरेश जी। वरिष्ठ चित्रकार कृत वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश जी, श्री राम पैलेस के प्रबन्धक- संजीव वर्मा व अजय वर्मा,पारितोष वर्मा, रमेश जी, लवकुश वर्मा अरविन्द वर्मा, आशुतोष बैसवार आदि लोगों की उपस्थित में द्वितीय सत्र में जनपद के 25 कवियों ने काव्यपाठ किया। जिनमें जनपद के लोकप्रिय गीतकार गजेंद्र प्रियांशु, विनय शुक्ला , सतीश श्याम, अशोक सोनी, राम नगर से पधारे नागेन्द्र सिंह, डॉ. शर्मेश शर्मा, जगन्नाथ निर्दोष, लखनऊ से उमा कांत पाण्डेय, जितेंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती लता श्रीवास्तव, साहब नारायण शर्मा, सूर्यांशु सूर्य,दीपक दिवाकर, यश अवस्थी, सनत् कुमार अनाड़ी, आदि उपस्थित सभी कवियों ने गुरु की महिमा का काव्यात्मक गुणगान किया। अन्त में हास्य कवि अजय ‘प्रधान’ ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Comments closed

अज्ञात अंतर्मन

कौन जीता इस जहां में कौन हारा है
हे प्रभु..... बस तेरा ही इक सहारा है
निज शरण मम वरण कर लीजे जी
जिस तरह आपने सबको तारा है
Comments closed

यही ज़िंदगी है….

मेरे लिए ज़िंदगी हमेशा से एक अनसुलझी पहेली रही है, अभी तक भी नही समझ पाया। सभी पाठकों के लिए ज़िंदगी का पन्ना अलग- अलग है। सभी के लिए जीवन भिन्न-भिन्न कलेवर के साथ आता है। प्रस्तुत है आपके लिए एक कविता : आपका अटल नारायण

Comments closed

जगत जननी अम्बे !

जगत जननी अम्बे,मेरी सुध भी तूं ले ले
हे राधे,गायत्री चरण निज शरण तूं दे दे

नमस्ते दुर्गे सरस्वती च नमस्ते
नमस्ते काली गायत्री च नमस्ते
नमस्ते उमा जग कल्याणकारी
माँ दुर्गा नमस्ते, नमस्ते नमस्ते

जगत का पालन भी अंब तुम ही करती हो
हमारी की रक्षा में चण्डी का रूप धरती हो

शताक्षी हे गौरी माँ राधे उमा तुम्ही हो
लक्ष्मी सीता भी, परमेश्वरी जगत की

नमः योगिनी योगमाया नमामि
नमः ब्राम्हिनी विश्वतेजा नमामि
नमामि काली, कलकंठी कराली
परमेश्वरी सिद्धिदात्री नमामि

हम अज्ञानी माता तेरी महिमा बखानूँ कैसे
बता दो तुम ही माँ, तुमको मैं पुकारूँ कैसे

ब्रम्हा की बुद्धि भी, जिसे नही जान पाई
वही वाली मैया, भगत को गोंद खिलाई

Comments closed

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा होली मिलन कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन !

राष्ट्रीय कवि संगम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल का दो दिवसीय प्रवास काशी प्रांत के प्रयागराज एवं कोशाम्बी में हुआ। इस दौरान प्रांतीय बैठक एवं होली मिलन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया | इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार व्यास, प्रांतीय संरक्षक पूर्व विधायक श्री लालबहादुर, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राज अग्रहरि भी रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक क्षमता बढ़ाने एवं कलम से राष्ट्र जागरण करने का आव्हान किया । काशी प्रांत में कुछ नए दायित्वों की घोषणा भी की । जिसमें श्री अटल नारायण को प्रांत महामंत्री, श्री चंद्र भूषण चंद्र को प्रांत मंत्री एवं श्री गित्यम उपाध्याय जी को ज़िला मिर्ज़ापुर का संयोजक नियुक्त किया गया।

बैठक के उपरांत कोशाम्बी में भव्य होली मिलन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल तिवारी एम एल सी प्रयागराज एवं झाँसी क्षेत्र, ज़िले के डी एम, पुलिस अधीक्षक, भाजपा ज़िला अध्यक्ष, कई पूर्व विधायक, श्री रोनक कुमार (होटल प्रयाग इन) एवं समाज के कई सम्मानित गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के काशी प्रांत के संरक्षक एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर जी, प्रांत अध्यक्ष राज अग्रहरि, प्रांत महामंत्री अटल नारायण उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन में शिवकुमार व्यास, अटल नारायण, सुनील नवोदित, डॉक्टर नीलिमा मिश्रा, कमलेश कमल, धीरेंद्र सिंह नागा, चंद्र भूषण चंद्र, गित्यम उपाध्याय आदि की कविताओं को बहुत सराहा गया। खचाखच भरे पंडाल में फूलों एवं चंदन तिलक से खेली गई होली मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम इतना रोचक एवं संस्कारक्षम था की प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम के अंत तक बैठक रहे|

Comments closed

मैं शिव हूँ

मैं शिव हूँ ….सत्य सनातन 
आदिपुरुष अविनाशी हूँ

महाकाल विकराल उमापति 
घट घट का मैं वासी हूँ 

कैलाशी औघणदानी शिव 
आशुतोष संहारक हूँ

त्यागी योगी नीलकंठ मैं 
ही सृष्टि के तारक हूँ

~अटल नारायण 

			
	Comments closed