दिनांक २८ जुलाई दिन रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क ,सिविल लाइंस में राष्ट्रीय कवि संगम की प्रयागराज इकाई की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के पी गिरी जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में ओज कवि एवं राष्ट्रीय कवि संगम से काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री अटल नारायण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन यमुनापार इकाई के ज़िलाअध्यक्ष श्री निखिलेश मालवीय ने किया।
इस अवसर पर अटल नारायण ने श्री हंसराज हंस को यमुनपार इकाई का संरक्षक, कवि श्री अरुण कुमार पाण्डेय को यमुनापार इकाई का ज़िलामंत्री एवं सौरभ श्री को प्रयागराज इकाई का ज़िलामंत्री तथा घोषित कर उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
कविताओं का प्रारंभ कवयित्री श्रीमती अनामिका तिवारी ने सरस्वती वंदना से किया। तत्पश्चात कवि श्री अरुण कुमार पाण्डेय “किशोर” ने अपनी कविताओं “मन की बात” एवं वीर रस को कविता “कारगिल गाथा” को गाकर वातावरण देशभक्ति से ओत प्रोत कर दिया। इसके पश्चात कवि श्री सौरभ की कविता “भारतवर्ष” , कवि श्री हंसराज हंस के हिंदी पर दोहे के सराहनीय गायन प्रस्तुत किए।
कवयित्री श्रीमती अनामिका तिवारी की रानी लक्ष्मी बाई पर कविता एवं कवि श्री के पी गिरि की सामाजिक कविता के पश्चात अन्त में मुख्य अतिथि अटल नारायण ने राष्ट्रीय कवि संगम के उद्देश्य एवं कार्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात भक्ति एवं देशभक्ति पर अनेकों छंद गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि श्री निखिलेश मालवीय ने बीच बीच में अपनी विभिन्न वीर रस की कविताओं से सभी का मन मोह लिया।
आदरणीय जगदीश मित्तल जी एवं साध्वी समाहिता जी के संयोजन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के बड़े नामचीन कवियों का काव्य पाठ हुआ। जिसमें पद्मश्री सुनील जोगी जी, सौम्या जी आदि लोग उपस्थित थे।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय कवि संगम की प्रयागराज इकाई द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल नारायण अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत,अध्यक्ष साहित्यकार डा० विजयानंद रहे। डा०वीरेंद्र तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का आयोजन डा० नीलिमा मिश्रा,अध्यक्ष प्रयागराज इकाई और संयोजन निखिलेश मालवीय, मंत्री प्रयागराज इकाई ने किया।
सर्वप्रथम आज़ाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।कार्यक्रम का कुशल संचालन पंडित राकेश मालवीय, मुस्कान ने किया। डा० उमेश श्रीवास्तव, मिली श्रीवस्तव, ऋतु पांडेय, चेतना चितेरी,देवी प्रसाद पांडे,अरुण कुमार पाण्डेय किशोर, गंगा प्रसाद मासूम, बबलू सिंह , पाल पयागी डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय, अंबुज उषा नंदन ,इरशाद अवधी, कमला प्रसाद गिरि ,आजाद कृष्ण ,निखिलेश मालवीय ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत और अन्य रचनाएँ प्रस्तुत करके गोष्ठी में चार चाँद लगा दिया।धन्यवाद ज्ञापन डा० नीलिमा मिश्रा ने किया ।
राष्ट्रीय कवि संगम अवध प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन एवं “अवध दस्तक” कवि सम्मेलन 19/11/2023 को चन्द्र मौलि वर्मा सभागार डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक बाराबंकी में शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय मंत्री एवं साहित्यभूषण श्री कमलेश मौर्य मृदु जी ने की, मंच पर अतिथियों के रूप में सदस्य विधान परिषद मा. अंगद सिंह,काशी प्रांत अध्यक्ष अटल नारायण, प्रख्यात समालोचक श्री श्याम सुन्दर दीक्षित , प्रांतीय महामंत्री रवि तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में मां शारदे के अर्चनोपरांत प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवकुमार व्यास के संचालन में प्रांतीय अध्यक्ष अजय प्रधान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय मंत्री कमलेश मौर्य मृदु ने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम न केवल नवोदित रचनाकारों को तराशने व संवारने का काम करता है बल्कि उन्हें मंच प्रदान कर संस्कारित कवि बनने का मार्ग प्रस्तुत करता है। विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य माननीय अंगद सिंह ने लगभग सौ कवियों की गरिमामयी उपस्थिति को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र को महान राष्ट्र बनाने में कवियों व साहित्यकारों का बहुत बड़ा योगदान होता है। प्रथम सत्र में ही लखीमपुर के जिला उपाध्यक्ष कमलेश धुरंधर की पुस्तक “धुरंधर के कटाक्ष” नामक पुस्तक का विमोचन अतिथियों ने किया।
अवध प्रांत के तेरह जनपदों से चयनित होकर आये तीस वर्ष से कम आयु के ग्यारह युवा कवि प्रतिभागियों ने संचालक नीरज पांडे शून्य के संचालन में अपने सुंदर काव्य पाठ से मंचीय गुणवत्ता को लेकर इसे अखिल भारतीय बना दिया। वीरेश कुमार पाण्डेय बहराइच, शानू बाजपेई अपूर्व उन्नाव, हर्षित श्रीवास्तव हरदोई, जतिन शुक्ल अयोध्या, अनुराग अतुल लखनऊ, सूर्यांश शर्मा सूर्य बाराबंकी,सूरज सीतापुरी सीतापुर, शशांक पाण्डेय लखीमपुर, नैना नाज पाण्डेय लखनऊ ( उत्तर ) तथा शैलेन्द्र मणि मिश्र गोण्डा के काव्य पाठ को खूब सराहा गया।
मध्याह्न भोजनोपरान्त द्वितीय सत्र में सभी जिलों से आए हुए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का परिचय ,वृत्त निवेदन हुआ तदोपरांत गीतकार संजय सांवरा के संचालन में लगभग छः दर्जन से अधिक उपस्थित वरिष्ठ कवियों ने काव्य पाठ किया। जिसमें लखनऊ जिलाध्यक्ष अशोक अग्निपथी, महामंत्री डॉ.राघवेन्द्र मिश्र प्रणय , कृष्ण कुमार मौर्य सरल ,बाराबंकी जिलाध्यक्ष डॉ अम्बरीष अम्बर, उपाध्यक्ष डॉ ओ पी वर्मा ओम, अनिल श्रीवास्तव लल्लू, लखीमपुर महामंत्री विशेष शर्मा,संरक्षक बाबूराम, रायबरेली महामंत्री निर्मल श्रीवास्तव, उत्कर्ष उत्तम ,कोषाध्यक्ष सौरभ शुक्ला, लखनऊ उत्तर अध्यक्ष डॉ शोभा दीक्षित भावना,श्रीमती अनीता मौर्य ,अयोध्या जिलाध्यक्ष अनुजेंद्र तिवारी, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, श्रीमती पूजा यक्ष, सीतापुर जिलाध्यक्ष आनन्द खत्री, उपाध्यक्ष अरुण गंवार आदि का नाम विशेष रूप से लिया जा सकता है। अंतिम सत्र संस्था के राष्ट्रीय मंत्री कमलेश मौर्य मृदु के जन्मोत्सव को समर्पित रहा। श्री मृदु जी का सामूहिक रूप से नागरिक अभिनंदन किया गया।
तत्पश्चात प्रान्त अध्यक्ष ने कुछ जनपदों के नवीन दायित्वों की घोषणा की जिसमे गोंडा से जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह दीप, महामंत्री शैलेंद्र मणि मिश्रा ,उपाध्यक्ष अवधराज वर्मा करुण ,बाराबंकी में संजय सांवरा महामंत्री, संदीप अनुरागी सह महामंत्री,जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार रत्नेश कुमार और बहराइच में सोमेश सावन को जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
मीडिया प्रभारी प्रदीप महाजन, प्रांतीय मंत्रीगण जयदीप सरस, रवि अवस्थी,व देशराज सिंह सहित सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने आये हुए समस्त कवियों, पदाधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट के माध्यम से सम्मान किया। अन्त में प्रान्त महामंत्री रवि तिवारी ने सभी कवियों व अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि रामकिशोर तिवारी, गजेन्द्र प्रियांशु, राजकुमार सोनी, डॉ. बलराम वर्मा , भीम सिंह ,देवकी नंदन , अजय अटल, नागेंद्र सिंह सनत कुमार अनाड़ी, साहब नारायण शर्मा, आलोक शुक्ला , चंद्रदेव दीक्षित, सरोज सरगम,समेत अनेक कवियों व कवयित्रियों की गरिमामई उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के जन्मदिवस के अवसर पर टेकनिया इंस्टीट्यूट, रोहिणी के सभागार में भव्य युवा कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। प्रतिवर्ष की भाँति आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित बारह युवा कवि-कवयित्रियों ने सराहनीय और प्रभावी काव्य पाठ कर सबका मन मोह लिया।
माता सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम के प्रथम चरण में ओज के वरिष्ठ कवि डॉ. हरिओम पवार, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, कॉन्टिनेंटल ग्रुप के चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल, अग्रवाल पैकर्स मूवर्स लिमिटेड के चेयरमैन रमेश अग्रवाल, म. अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. नंदकिशोर गर्ग, म. अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष विनीत गुप्ता, अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल के अध्यक्ष ज्ञान अग्रवाल, राष्ट्रीय कवि संगम के वित्त-सलाहकार संजीव गोयल, दिल्ली भाजपा कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग, विश्व-विख्यात जादूगर सम्राट शंकर, राष्ट्रीय कवि संगम की ट्रस्टी श्रीमती सावित्री मलिक, महामंत्री डॉ अशोक बत्रा, सह महामंत्री महेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार राजेश चेतन एवं अनिल अग्रवंशी, कोषाध्यक्ष ईश्वर मित्तल, वित्त सचिव अश्विनी अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र शर्मा व सुदीप भोला, दिल्ली प्रदेश के संरक्षक प्रवीण शुक्ला, रसिक गुप्ता एवं विनोद मंगला, अध्यक्ष भुवनेश सिंगल, महामंत्री पी.के. आजाद, कोषाध्यक्ष तपस अग्रवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय संयोजक धरम सिंह सहित अनेक प्रतिष्ठित विभूतियों ने जगदीश मित्तल को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ, मंगलमय, समाजोपयोगी, दीर्घायु जीवन हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।
राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी चिदानंद जी सरस्वती, परमाध्यक्ष परमार्थ-निकेतन ऋषिकेश द्वारा अपने संदेश में राष्ट्रीय कवि संगम के कार्यों एवं ‘संत जगदीश परमार्थी’ की बातें करते हुए जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ तथा बधाई प्रेषित कर पर्यावरण रक्षा हेतु राष्ट्रीय कवि संगम के कार्यक्रमों में बृक्षारोपण हेतु मार्गदर्शक सुझाव दिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा रमेश अग्रवाल, संस्थापक ट्रस्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आयोजित युवा कवियों का कवि सम्मेलन (दस्तक नई पीढ़ी की) संपन्न हुआ, जिसमें रायपुर छत्तीसगढ़ से इशान शर्मा, फ़रीदाबाद हरियाणा से पुनीत पांचाल, पीलीभीत ब्रज से सरोज सरगम, दिल्ली से प्रशांत गुप्ता, कटक उड़ीसा से निहारिका सिंघी, बांदा बुंदेलखंड से सौम्या श्रीवास्तव, लोहरदगा झारखंड से आकाश गिरी, प्रयागराज से राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत के अध्यक्ष अटल नारायण, रीवा विन्ध्य से आशीष तिवारी, इंदौर मालवा से गोपाल गर्वित, बेगुसराय बिहार से निलेश नित्य औऱ नाथद्वारा राजस्थान से गौरव पालीवाल द्वारा प्रभावी, संदेश परक और राष्ट्र जागरण धर्म हमारा की भावना पर आधारित काव्य पाठ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे दिल्ली के दास आरुही आनंद को इस वर्ष के ‘जगदीश मित्तल काव्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
लगभग पाँच घंटे तक चले इस कार्यक्रम में दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में तालियाँ गूँजती रही और सभी उपस्थित लोगों ने इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
करारी कौशाम्बी के रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के कुछ दृश्य !
कौशाम्बी: राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत एवं श्री राम लीला कमेटी करारी, कौशाम्बी में राष्ट्र जागरण धर्म हमारा के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए विराट कवि सम्मेलन एवं ज़िला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से आए कवियों ने अपना काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जयसवाल, अध्यक्ष राम लीला कमेटी कौशाम्बी, मुख्य अतिथि के रूप में राज अग्रहरि सलाहकार राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल नारायण, अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत की उपस्थित रही।
कवियों में देवेश बलरामपुरी, विद्यासागर, लिटिल विश्वास,राजीव मैनपुरी, निखिलेश मालवीय, शिव नरेश भारती एवं अखिलेश अम्बुज एवं कवियत्री ऋचा मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।
इस भव्य कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत के कौशांबी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य श्री शंकर दयाल सिंह, बृजेश अग्रहरि, संजीव गुप्ता की उपस्थिति रही एवं संचालन सुजीत जयसवाल ‘जीत’ ने किया।
राष्ट्रीय कवि संगम का द्विदिवसीय अधिवेशन 28-29 अक्टूबर 2023 पावन अयोध्या धाम में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम दिन प्रथम सत्र का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। मंचासीन राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल (बाबूजी) और रा०क०सं०के प्रमुख संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार जी(RSS)के द्वारा देश के सभी प्रांतों से आए पदाधिकारियों को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट व्यक्तित्व के द्वारा संस्था क्रियान्वयन और गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय सत्र का आयोजन राम की पैड़ी में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन से हुआ जहां स्वनामधन्य कवि डॉ हरिओम पंवार जी, डॉ अर्जुन सिसोदिया जी आदि ने अपनी कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
द्वितीय दिन के पहले सत्र के आरंभ में विभिन्न प्रांत पदाधिकारियों के द्वारा अपना गतिविधियां और प्रयोजना की प्रस्तुति दी गई। द्वितीय सत्र में सर्वभारतीय कविता पाठ हुआ जिसमें हर प्रांत से आए कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया। इस दौरान काशी प्रांत के वर्तमान महामंत्री अटल नारायण को काशी प्रांत का अध्यक्ष चुना गया।
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत की अमेठी इकाई द्वारा राष्ट्र जागरण धर्म हमारा का मूल मंत्र लेकर भव्य काव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में अमेठी की विधायक श्रीमती महाराजी प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम, काशी प्रांत के महामंत्री एवं ओज कवि अटल नारायण की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में 75 से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया। सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद को नमन करते हुए अपने काव्य पाठ से राष्ट्र जागरण की भावना का उद्गार किया। इस दौरान अटल नारायण बताया कि एक छोटी सी गोष्ठी से शुरू होकर आज राष्ट्रीय कवि संगम एक वट वृक्ष बन चुका है। आज राष्ट्रीय कवि संगम की देश के हर प्रांतों में इकाई है और दिन प्रति दिन इसकी पहुँच जनमानस तक बढ़ती जा रही है।
उन्होंने बताया कि आगामी माह में श्रीराम की नगरी अयोध्या में एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें हर प्रांत से १०-१० कवि काव्य पाठ करेंगे। उनका चयन इसी प्रकार की मासिक गोष्ठियों के माध्यम से होगा। यह कार्यक्रम उसी कड़ी का एक हिस्सा है।इस दौरान अजय ‘अनहद’ को राष्ट्रीय कवि संगम की अमेठी इकाई के संयोजक का दायित्व सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में विनय सागर जयसवाल, डॉक्टर वेद प्रकाश आर्य, राजेंद्र शुक्ल अमरेश, सुधीर रंजन द्विवेदी, मथुरा प्रसाद जटायु एवं सुरेश जयसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।राष्ट्रीय कवि संगम की अमेठी इकाई के ज़िला मंत्री आदित्य प्रताप, अभिजीत त्रिपाठी एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
राष्ट्रीय कवि संगम एवं संस्कार भारती अवध प्रान्त इकाई बाराबंकी के तत्वावधान में कल 3 जुलाई को दशहरबाग स्थित श्री राम पैलेस में गुरुपूर्णिमा,नटराज पूजन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ,प्रथम सत्र में तीन वरिष्ठ कवियों का सम्मान किया गया जिनमें श्री उमाशरण वर्मा ‘करुण’ ,श्री राम किशोर तिवारी ‘किशोर’ , श्री जय प्रकाश ‘ हुंकारी’ जी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. विवेक सिंह वर्मा- प्रबन्धक-विजय लक्ष्मी आई हॉस्पिटल रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्याम सुन्दर दीक्षित जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी प्रान्त के महामंत्री एवं ओज के श्रेष्ठ कवि अटल नारायण जी, आर एस एस से जिला कार्यवाह श्री सुधीर जी एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री अजय सिंह गुरुजी , डॉ. बलराम वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय अध्यक्ष -शिव कुमार व्यास ने किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों ने मां भगवती , भगवान नटराज, व वेद व्यास जी के चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप से पूजन अर्चन तथा सुप्रसिद्ध गीतकार- गजेंद्र प्रियांशु की वाणी वंदना से किया। जो देर रात तक चलता रहा। सभी मंचस्थ अतिथियों का अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मान संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष- अजय ‘प्रधान’, जिलाध्यक्ष- डॉ. अम्बरीष ‘अंबर’, जिला महामंत्री- रवि अवस्थी, संस्कार भारती के जिला महामंत्री- ओ पी वर्मा ओम, उपाध्यक्ष- अनिल श्रीवास्तव लल्लू, मंत्री डॉ. पुष्पेंद्र कुमार आदि ने किया।
मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में गुरु की महत्ता बताते हुए कहा- बिना गुरु कृपा के किसी को मनुष्यता नही प्राप्त होती । सभी के जीवन में किसी न किसी गुरु की प्रेरणा रहती है किंतु सभी लोगों के जीवन में प्रथम गुरु के रूप में अपनी मां मिलती है और उन्ही के दिए गए ज्ञान से हम लोग अपना जीवन सवांरते सजाते हैं इसी लिए हमने अपनी मां के नाम पर अपना प्रतिष्ठान स्थापित किया और उन्ही के सपनों को साकार करने में लगा हूं।
उक्त अवसर पर नगर के कई महनीय लोगों की उपस्थिति रही जिनमें श्री प्रताप सिंह वर्मा, रामप्रकाश वर्मा , आनंद विहार कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज के निदेशक श्री शैलेंद्र सिंह, डॉ. राम सुरेश जी। वरिष्ठ चित्रकार कृत वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश जी, श्री राम पैलेस के प्रबन्धक- संजीव वर्मा व अजय वर्मा,पारितोष वर्मा, रमेश जी, लवकुश वर्मा अरविन्द वर्मा, आशुतोष बैसवार आदि लोगों की उपस्थित में द्वितीय सत्र में जनपद के 25 कवियों ने काव्यपाठ किया। जिनमें जनपद के लोकप्रिय गीतकार गजेंद्र प्रियांशु, विनय शुक्ला , सतीश श्याम, अशोक सोनी, राम नगर से पधारे नागेन्द्र सिंह, डॉ. शर्मेश शर्मा, जगन्नाथ निर्दोष, लखनऊ से उमा कांत पाण्डेय, जितेंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती लता श्रीवास्तव, साहब नारायण शर्मा, सूर्यांशु सूर्य,दीपक दिवाकर, यश अवस्थी, सनत् कुमार अनाड़ी, आदि उपस्थित सभी कवियों ने गुरु की महिमा का काव्यात्मक गुणगान किया। अन्त में हास्य कवि अजय ‘प्रधान’ ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।