Skip to content

बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को पुष्पांजलि

 दिनांक २८ जुलाई दिन रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क ,सिविल लाइंस में राष्ट्रीय कवि संगम की प्रयागराज इकाई की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के पी गिरी जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में ओज कवि एवं राष्ट्रीय कवि संगम से काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री अटल नारायण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन यमुनापार इकाई के ज़िलाअध्यक्ष श्री निखिलेश मालवीय ने किया। 

इस अवसर पर अटल नारायण ने श्री हंसराज हंस को यमुनपार इकाई का संरक्षक, कवि श्री अरुण कुमार पाण्डेय को यमुनापार इकाई का ज़िलामंत्री एवं सौरभ श्री को प्रयागराज इकाई का ज़िलामंत्री तथा घोषित कर उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया। 

कविताओं का प्रारंभ कवयित्री श्रीमती अनामिका तिवारी ने सरस्वती वंदना से किया। तत्पश्चात कवि श्री अरुण कुमार पाण्डेय “किशोर” ने अपनी कविताओं “मन की बात” एवं वीर रस को कविता “कारगिल गाथा” को गाकर वातावरण देशभक्ति से ओत प्रोत कर दिया। इसके पश्चात कवि श्री सौरभ की कविता “भारतवर्ष” , कवि श्री हंसराज हंस के हिंदी पर दोहे के सराहनीय गायन प्रस्तुत किए। 

कवयित्री श्रीमती अनामिका तिवारी की रानी लक्ष्मी बाई पर कविता एवं कवि श्री के पी गिरि की सामाजिक कविता के पश्चात अन्त में मुख्य अतिथि अटल नारायण ने राष्ट्रीय कवि संगम के उद्देश्य एवं कार्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात भक्ति एवं देशभक्ति पर अनेकों छंद गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि श्री निखिलेश मालवीय ने बीच बीच में अपनी विभिन्न वीर रस की कविताओं से सभी का मन मोह लिया।

Published inNews